Uttarpradesh Corona Update : 6,709 कोरोना के मामले एक्टिव, एक दिन में 26,489 सैम्पलों की हुई जांच
उत्तर प्रदेश में 6,709 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 16,629 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 69.12 प्रतिशत है, जो सर्वाधिक है।
बारिश का मौसम आते ही यूपी में शुरू हुआ ‘संचारी रोग नियंत्रण’ अभियान
अब तक कुल 7,58,915 सैम्पलों की जांच की गई है। प्रदेश के 11 जनपदों में रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच की जा रही है। प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से निर्धारित 25,000 प्रतिदिन टेस्ट को पार करते हुए कल, एक दिन में 26,489 सैम्पलों की जांच की गई।
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4,444 हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सभी मेडिकल कॉलेज एवं संस्थानों में तथा राजस्व विभाग द्वारा सभी कलेक्ट्रेट में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दिए गए हैं।
#Corona #Uttarpradesh #Coronaupdate #Health #Yogiadityanath #Uttarpradeshnews