उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेशराजनीति

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शाहनवाज की गिरफ्तारी पर भड़के कांग्रेसी

यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते साल 19 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी मुख्यमंत्री आवास के पास गोल्फ लिंक अपार्टमेंट से की है। शाहनवाज की गिरफ्तारी की सूचना पाकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधायक आराधना मिश्रा मोना समेत दर्जनों कार्यकर्ता हजरतगंज कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा है।

पंचांग : 30 जून 2020, दिन- मंगलवार, सुंदरकांड का पाठ करें 

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शाहनवाज को कोतवाली ले गई। इस बात की खबर होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू, विधायक अराधना मिश्रा समेत कई नेता कोतवाली पहुंच गए। सभी ने गिरफ्तारी का विरोध किया।

शाहनवाज आलम को हज़रतगंज पुलिस ने 19 दिसंबर 2019 को लखनऊ में सीएए के विरोध में हुई हिंसा और आगजनी के मामले में गिरफ्तार किया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close