उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
चारधाम यात्रा 01 जुलाई से शुरू करने की तैयारी, आज जारी होगी गाइडलाइन
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि अभी राज्य के भीतर के लोगों को ही मंजूरी दी जा रही है। इसके लिए लोगों को सम्बन्धित धाम के जिला प्रशासन से मंजूरी लेनी होगी।
सोमवार तक तीनों जिला प्रशासन वेबसाइट जारी कर देगा। स्थानीय प्रशासन से यात्रा पास जारी होने के बाद ही लोग यात्रा कर सकेंगे।
सीमित संख्या में मिलेगा प्रवेश बदरीनाथ धाम में 1200, केदारनाथ 800, गंगोत्री 600, यमुनोत्री में 400 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
09 जून से अभी तक केदारनाथ धाम पहुंचने वालों की संख्या 57, बदरीनाथ धाम में 213 लोग, जबकि गंगोत्री व यमनोत्री तो कोई पहुंचा ही नहीं।