राष्ट्रीयMain Slideजीवनशैलीप्रदेश
असम के 23 जिले बाढ़ प्रभावित, लाखों की आबादी संकट में
असम के 23 जिले बाढ़ प्रभावित हो गए हैं। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एएसडीएमए) की माने तो बाढ़ के कारण दो और लोगों की मौत हो गई है। असम की 9.3 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है। यहां करीब 18 लोगों की मौत हो चुकी हैं ।
https://liveuttarakhand.com/171125/papaya-leaves-can-benefit-you-body-health-in-many-ways/
जिन क्षेत्रों में बाढ़ ने कहर बरपाया है वो हैं -धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, उदलगुरी, दर्रांग, नालबारी, बारपेटा, बोंगाईगांव,मोरीगांव, होजई, नागांव, नागालोन, नौगांवा, माजुली, शिवसागर, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, पश्चिम कार्बी आंगलोंग,कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सलमारा, गोलपारा और कामरूप जिले।
बारपेटा जिले का है, यहां 1.35 लाख आबादी बाढ़ प्रभावित है। धेमाजी में करीब एक लाख और नालबारी में 96 हजार से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।