आखिर कैसे सदियों से ऐसे ही ढलान पर अटका है ये भारी-भरकम सुनहरा पत्थर? जानिए वजह
तमिलनाडु के महाबलिपुरम शहर में मौजूद उस अति प्राचीन पत्थर के बारे में तो आप जरूर जानते होंगे, जो एक ढलान पर करीब 1200 साल से आश्चर्यजनक रूप से टिका हुआ है। यह बड़े से बड़े आंधी-तूफान में भी न तो कभी हिलता है और ना ही कभी लुढ़कता है। ठीक ऐसा ही एक पत्थर म्यांमार में भी है, जो करीब 25 फीट ऊंचा है।
करीब 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह भारी-भरकम पत्थर किसी आश्चर्य से कम नहीं है। यह म्यांमार के बौद्धों का प्रमुख तीर्थ स्थल है। सोने की तरह दिखने वाले इस पत्थर को ‘गोल्डन रॉक’ या ‘क्यैकटियो पगोडा’ कहा जाता है। दरअसल, लोगों ने इसपर सोने की पत्तियां चिपकाकर इसे सोने जैसा ही बना दिया है। इसी वजह से इसका नाम ‘गोल्डन रॉक’ पड़ा।
सिसोदिया के बयान से दिल्ली में कोरोना को लेकर डर पैदा हुआ, नहीं होंगे इतने मरीज़ : अमित शाह
इस पत्थर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं कि आखिर कैसे यह एक चट्टान के किनारे से चिपका है। माना जाता है कि इस पत्थर के पास जो भी साल में तीन बार जाता है, उसकी गरीबी और दुख दूर हो जाते हैं। मान्यता है कि यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है, वो पूरी जरूर होती है।