Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय
चीनी आर्मी में जनरल रैंक के अफसर ने दिए थे गलवान घाटी में झड़प के आदेश
भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की मौत के बाद तनाव की हालत है।
वहीं अब अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट का दावा है कि चीन का भारत के जवानों पर हमला सोची समझी चाल थी।
इसके लिए चीनी आर्मी में जनरल रैंक के अफसर ने मौके पर मौजूद जवानों को ऑर्डर दिया था, जिसका नतीजा एक खूनी झड़प हुआ।
अमेरिकी इंटेलिजेंस के अनुसार, जनरल झाओ झोंग्की जो कि चीनी आर्मी के वेस्ट थियेटर कमांड के प्रमुख हैं । उन्होंने ही भारतीय बॉर्डर पर इस एक्शन का आदेश दिया था।