LIVE : पीएम मोदी ने शुरू की गरीब कल्याण रोजगार योजना
प्रवासी श्रमिकों की परेशानी दूर करने और मजदूरों के सामने रोजगार का संकट खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण रोजगार योजना शुरू की है। योजना की लॉन्चिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दी है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोगों ने कोरोना का डटकर मुकाबला किया है। देश के गांवों ने शहरों को ज्यादा सबक सिखाया है। गांव के लोगों ने कोरोना को प्रभावी तरीके से रोका भी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण योजना को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से लॉन्च किया, इस दौरान पीएम ने कहा कि लद्दाख में जिन वीरों ने बलिदान दिया है, ये पराक्रम बिहार रेजीमेंट का है। हर बिहारी को इस पर गर्व है। बिहार के जिन साथियों ने बलिदान दिया है उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि गरीब कल्याण योजना से काफी लोगों को लाभ मिलेगा। नीतीश कुमार ने योजना में जीएसटी में छूट देने की मांग की है और केंद्र सरकार को इस कदम के लिए सराहा भी है।