पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक जारी, भारत-चीन तनाव को लेकर हो रही चर्चा
LAC पर भारत और चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में पांच से अधिक सांसदों वाली पार्टियों को आमंत्रित किया गया है।
बीते सोमवार को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारत की 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद चीन को लेकर पूरे देश में गुस्सा है।
पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) को नहीं बुलाए जाने पर AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नाराजगी जताई है। संजय सिंह ने कहा कि ऐसे समय में एकजुट रहते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है।
वहीं इस बैठक में एनसीपी से शरद पवार, जेडीयू से नीतीश कुमार, लोजपा से चिराग पासवान के अलावा उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी सहित कुल 17 पार्टियों के नेता शामिल हैं। ये सभी नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े हैं।
उल्का पिंड या कुछ और ? आसमान से गिरी ये अजीब सी धातु, दो किमी. तक हुआ धमाका
नोट – सभी फोटो ( सभार ANI )