एसटीएफ का बड़ा आदेश – सभी कर्मचारी अपने फोन से तुरंत हटाएं ये चाइनीज ऐप, डाटालीक होने का खतरा
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने सभी कर्मचारियों को चाइनीज ऐप हटाने के निर्देश दिए हैं। एसटीएफ ने एक इंटरनल लेटर जारी किया है। इसके मुताबिक, सभी 52 चाइनीज एप्स जल्द से जल्द अनइनस्टॉल करने के लिए कहा गया है, क्योंकि इससे डाटा चोरी होने की संभावना है।
आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने सभी कर्मचारियों को मोबाइल से 52 चाइनीज ऐप हटाने का आदेश दिया है। एसटीएफ के कर्मचारियों के परिजनों को भी ऐप हटाने के लिए कहा गया है।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर चीन को घेरने की भारतीय कोशिश शुरू, रक्षामंत्री जाएंगे रूस
केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद एसटीएफ की ओर से ये आदेश जारी किया गया है। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 52 ऐसे ऐप्स की लिस्ट सरकार को दी है। टिक टॉक, जूम ऐप, यूसी ब्राउजर, क्लीन मास्टर, जेंडर और शेयर चैट जैसे पॉपुलर ऐप्स से व्यक्तिगत और दूसरा डाटा चोरी होने की आशंका जताई गई है।