देशभर में कोरोना का कोहराम, संक्रमितों की संख्या 3 लाख 66 हजार के पार
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की रफ़्तार अब दोगुनी तेज़ी से बढ़ रही है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,881 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में नए मामलों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। 24 घंटों में संक्रमण से 334 लोगों की मौत ही पुष्टि हुई है।
भारत में कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 3,66,946 हो गई है। इनमें से 1,60,384 मामले सक्रिय हैं और 1,94,325 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। अब तक संक्रमण की वजह से कुल 12,237 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और गुजरात कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 3,66,946 है, जिसमें 12,237 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 1,60,384 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,94,325 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 12,881 नए मामले सामने आए। जबकि 334 लोगों की मौतें हुई।