राष्ट्रीयMain Slide
भारत : नवंबर में सबसे चरम पर होगा कोरोना संक्रमण, चौंका देने वाली स्टडी में हुआ खुलासा
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ICMR की नई स्टडी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। इस शोध में कहा गया है कि 8 हफ्तों के लॉकडाउन की वजह से भारत में इस महामारी का चरम अब नवंबर मध्य तक आ सकता है और इस दौरान देश में आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की कमी पड़ सकती है।
स्टडी में ये बात कही गई है कि लॉकडाउन की वजह से स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का भी समय मिल गया। ये स्टडी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने गठित ऑपरेशंस रिसर्च ग्रुप के शोधकर्ताओं की ओर से की गई है।
शोध में कहा गया है कि लॉकडाउन ने कोरोना वायरस के चरम पर पहुंचने के समय को लगभग 34 से 76 दिनों तक आगे बढ़ा दिया है। लॉकडाउन की वजह से संक्रमण के मामलों में 69 से 97 फीसदी तक की कमी आई है इससे हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की भी सरकार को समय मिल गया।