पौड़ी बनता जा रहा कोरोना पॉज़िटिव केसों का एपीसेंटर
पौड़ी जिले में सात नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से एक मृतक का सैंपल भी पॉजिटिव आया है। इन सभी कोकोविड केयर सेंटर ऋषिकेश और कोटद्वार में उपचार के लिए आईसोलेट किया गया है।
इसके बाद जनपद में अब संक्रमितों का आंकड़ा 60 पर पहुंच गया है। हांलाकि 39 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। आज देरशाम जनपद पौड़ी में कोरोना संक्रमित सात नए मामले आए हैं, इनमें थलीसैण ब्लाक के दो व्यक्ति शामिल हैं।
BREAKING : मास्क ना पहने हुए मिले,तो देना होगा 5000 रुपए का जुर्माना
ये दोनों लोग मुंबई व दिल्ली से लौटे थे। इन्हें यमकेश्वर में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था । कोरोना सैंपल पॉजिटिव आने के बाद दोनों को परमार्थ निकेतन कोविड केयर सेंटर ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। एक संक्रमित व्यक्ति दुगड्डा ब्लाक का है, जिसे बेस चिकित्सालय कोटद्वार में आईसोलेट किया गया है।