आफरीदी को ‘कुकर्मों की सजा’ वाले पोस्ट पर भड़के आकाश चोपड़ा, कहा- मानवता कहां गई ….
शाहिद आफरीदी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ट्वीट कर कहा कि लोग मेरे जल्द ठीक होने की दुआ करें। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।
आफरीदी के साथी खिलाड़ी शोएब अख्तर , शोएब मलिक और कामरान अकमल समेत कई खिलाड़ी उनके लिए दुआएं मांगी हैं। इस बीच पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी शाहिद आफरीदी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने उस पोस्ट पर अपना गुस्सा जाहिर किया है, जिसमें लिखा गया है- आफरीदी को ‘कुकर्मों की सजा’ मिली है। आकाश चोपड़ा ने उस यूजर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हम गंभीर क्यों नहीं हैं, हमारी संवेदनशीलता… मानवता कहां गई…?
गृह मंत्रालय की हाई लेवल बैठक शुरू, डॉ. हर्षवर्धन, केजरीवाल और बैजल मौजूद
आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर यूट्यूब से जुड़े उस स्क्रीनशॉट को शेयर किया और लिखा, ‘क्या हम गंभीर हैं ?? संवेदनशीलता … मानवता … पुरानी बातें ?? शीघ्र स्वस्थ होने की कामना शाहिद… ‘