अन्तर्राष्ट्रीयMain Slide
अमेरिकी हुआ इस भारतीय डॉक्टर का मुरीद, कोरोना मरीज कर दिया सफल डबल लंग ट्रांसप्लांट
अमेरिका में डॉक्टरों ने कमाल कर दिखाया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि कोरोना के मरीज का सफलतापूर्वक डबल लंग ट्रांसप्लांट किया गया है। ये कारनामा भारतीय मूल के डॉक्टर अंकित भरत ने कर दिखाया है।
मेरठ के अंकित भरत ने अपनी टीम के साथ इस बड़ी सर्जरी को सफल कर दिखाया है। कोरोना महामारी के बाद अमेरिका में इस तरह का ये कोई पहला सफल ऑपरेशन है।
VIRAL VIDEO : पैदा होने के 20 मिनट बाद डांस करने लगा हथिनी का बच्चा
ये ऑपरेशन कोरोना वायरस से संक्रमित 20 साल की युवती का हुआ। युवती के दोनों फेफड़े खराब हो चुके थे और शिकागो के नार्थवेस्टर्न हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था। हॉस्पिटल का कहना है कि बिना ट्रांसप्लांटेशन के युवती को बचाना कठिन था। लोकिन इस सर्जरी के बाद युवती की तबीयत ठीक हो रही है।