भारत में 2,86,579 हुए कोरोना के मामले,पिछले 24 घंटों में कोरोना से 357 लोगों की मौत
भारत में बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमण के कुल 2,86,579 मामले हो गए तथा कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 357 लोगों की मौत हुई है।
देश में अब तक 1 लाख 41 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, जो सक्रिय मामलों से ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। देश में बीते 24 घंटों के दौरान 9,996 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 357 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 1,37,448 एक्टिव केस हैं, वहीं देश में कुल 1,41,029 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के विशेष कार्यक्रम को पीएम मोदी ने किया संबोधित, बंगाली में शुरू किया बोलना
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में गुरुवार सुबह 8 बजे तक कुल 2,86,579 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 8,102 तक पहुंच गया है।