अन्तर्राष्ट्रीयMain Slide
चीन में अचानक गायब हो गया कोरोना, बस इतने ही केस बचे
चीन में कोरोना वायरस के मामले एक समय में सबसे ज्यादा थे,लेकिन अब चीन में कोविड केस बहुत कम संख्या में एक्टिव बचे हैं।
कोरोना से संक्रमित 09 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा, “मेनलैंड चाइना में कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त रहे 9 लोगों को स्वस्थ होने के बाद सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।”
भारत में कोरोना के नए मामलों ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले इतने केस
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कमीशन के हवाले से कहा कि वर्तमान में 65 मरीज उपचाराधीन हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि उपचार के बाद पूर्ण रूप से अब तक 78 हजार 341 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चीन में कुल 83 हजार 40 मामले रविवार तक सामने आए हैं, जिनमें से 4 हजार 634 लोगों की मौत हो गई है।