भारत में कोरोना के नए मामलों ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले इतने केस
भारत में कोविड-19 के नए मरीजों की संख्या 9 हजार 983 रही, जिसके बाद से यहां कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2.56 लाख से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “वर्तमान में कम से कम 1 लाख 25 हजार 381 मरीज कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 1 लाख 24 हजार 94 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश में महामारी के चलते 7 हजार 135 लोगों की अब तक जान गई है।”
पौड़ी में पिछले 24 घंटे में 04 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की हुई पहचान
मंत्रालय ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, “पिछले 24 घंटों में 206 नई मौतों के साथ ही कोरोनावायरस के मामलों की संख्या भी 9 हजार 983 के दैनिक आंकड़े के साथ बढ़कर 2 लाख 56 हजार 611 हो गई है।”
वैश्विक आंकड़े की बात की जाए तो स्पेन को पीछे करते हुए इस नई संख्या के साथ भारत कोरोनावायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गया है।