BREAKING : छात्रों का इंतज़ार खत्म, इस तारीख से खुलने जा रहे हैं सभी स्कूल
देश में मार्च से हीं कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद हैं। लेकिन जल्द ही स्कूल फिर से खोले जाएंगे, ऐसा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है।
केंद्रीय एचआरडी मंत्री ने बीते 03 जून को कहा था कि स्कूल और कॉलेज जो 16 मार्च से बंद थे, उन्हें 15 अगस्त 2020 में खोल दिया जाएगा, बता दें कि मई के अंत में आई खबरों को लेकर ये माना जा रहा था कि जुलाई में स्कूल और कॉलेज 33 फीसदी की उपस्थिति के आधार पर खोले जाएंगे,लेकिन अब मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने इस इंटरव्यू में कहा है कि संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोला जाएगा।
चीन में कोरोना का अंत नज़दीक, अब बचे हैं मात्र इतने पॉज़िटिव केस
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि इस सत्र से 15 अगस्त तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की कोशिश की जा रही है। CBSE बोर्ड परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित होगी, वहीं ICSE / ISC परीक्षा 01 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक होंगी।