उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

पूरा का पूरा पौड़ी शहर हुआ सेनिटाइज़,मुख्य बाजारों को किया गया बंद

जिलाधिकारी पौड़ी के आदेश के बाद आज मंडल मुख्यालय पौड़ी के मुख्य बाजारों को नगर पालिका पौड़ी की तरफ से बंद कराने के बाद पूरे शहर में रसायन से सेनिटाइज़ का छिड़काव किया जा रहा है।

नगर पालिका ईओ प्रदीप बिष्ट ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पौड़ी के सभी विभागों के साथ-साथ बाजार को भी सेनिटाइज़ किया गया है, इसके साथ ही लोगों से आग्रह भी किया गया है कि वे अपने घर का कूड़ा इधर उधर ना डालें बल्कि नगर पालिका द्वारा लगाए गए, कूड़ेदान में ही अपने घर के कूड़े को डाले।
उन्होंने ने बताया कि पूरी बाजार को सेनिटाइज करने के लिए मशीनों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है जबकि विभागों नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा सेल्फ मशीनों द्वारा सेनिटाइज हर दिन किया जाता है,उन्होंने सभी नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की अपील भी की।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close