गुजरात के भरूच की केमिकल फैक्ट्री में धमाका, पांच की मौत
गुजरात के भरूच में बुधवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया है। दाहोज स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 लोग घायल हो गए।
भरूच के कलेक्टर एमडी मोदिया ने बताया कि बुधवार दोपहर एक एग्रो-केमिकल कंपनी के बॉयलर में विस्फोट की घटना घटी थी। सभी घायलों को भरूच के अस्पतालों में ले जाया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, एफआईआर दर्ज
उन्होंने बताया कि आग पूरी फैक्ट्री में लगी थी। एहतियात के तौर पर केमिकल प्लांट के पास के दो गांवों को खाली कराया गया है। फैक्ट्री में काफी तरह केमिकल रखे गए थे. इस घटना की पूरी जांच होगी।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।