ये खबर न पढ़िए… इंसान होने पर आ जाएगी शर्म
केरल के मलप्पुरम जिले में कुछ लोगों ने मिलकर एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिला दिया, जिससे हथिनी की मौत हो गई। ये मामला गुरुवार का है, जब बुरी तरह से घायल हथिनी की बीते शनिवार मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इसकी उम्र 14-15 साल थी।
हथिनी खाने की तलाश में भटकते हुए 25 मई को जंगल से पास के एक गांव पहुंच गई। गर्भवती होने के कारण उसे अपने बच्चे के लिए खाने की जरूरत थी, उसी समय कुछ लोगों ने उसे अनानास खिला दिया, खाते ही उसके मुंह में विस्फोट हुआ, जिस कारण उसका जबड़ा बुरी तरह से फट गया।
निसारगा तूफान : महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में बढ़ी सतर्कता
हथिनी को दर्द बहुत ज़्यादा हो रहा था, दर्द में कुछ समझ नहीं आया, तो हथिनी पास की ही नदी में जा खड़ी हो गई। दर्द कम हो जाए इसलिए वो बार-बार पानी पीती रही। हथिनी का दर्द इतना था कि वो तीन दिन तक नदी में सूंढ़ डालकर खड़ी रही। आखिर में वो जिंदगी की जंग हार ही गई और उसकी मौत हो गई।