राष्ट्रीयMain Slideप्रदेश

निसारगा तूफान : महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में बढ़ी सतर्कता

cyclone-nisarga-news

अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के साथ बैठक की थी। 03 जून को महाराष्ट्र और गुजरात में निसारगा तूफान के खतरे को देखते हुए इससे निपटने की तैयारियों के बारे में गृह मंत्री ने जानकारी ली है।

ये तूफान महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में 03 जून को टकरा सकता है। एनडीआरएफ की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में ये बताया गया है कि अरब सागर में चक्रवात निसारगा के खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ की कई टीमें महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तैनात कर दी गई हैं।

https://liveuttarakhand.com/170643/benefits-of-eating-soaked-almonds-to-the-body1/

03 जून तक तेज़ हवा की गति गोवा से चलकर महाराष्ट्र और गुजरात के तटों के साथ अरब सागर में 90-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंच जाएंगी, जो आगे बढ़कर 110 किमी प्रति घंटे हो सकती हैं।वहीं चार जून तक चक्रवात कमजोर पड़ जाएगा और हवा की गति 100 से 60 से 70 किमी प्रति घंटा हो जाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close