‘आप एक कदम बढ़ाइए, सरकार चार कदम बढ़ाएगी’ – CII के कार्यक्रम में पीएम ने कारोबारियों से बोला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय उद्योग परिसंघ के सालाना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कारोबारियों को भरोसा दिया कि वो उनके साथ हैं।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण पर जोर दिया है। इस दौरान पीएम ने कहा कि आज से तीन महीने पहले देश में एक भी PPE किट नहीं बनती थी लेकिन अब हर दिन तीन लाख किट बनाई जा रही हैं।
टिड्डी दल को देख घबरा गए यहां के किसान, अपने सामने देखा फसलों का नुकसान
पीएम ने अपने संबोधन में कही ये प्रमुख बातें —
कोरोना संकट में इस तरह के ऑनलाइन इवेंट शायद एक न्यू नॉर्मल है
आज भी हमें इस वायरस से लड़ना है और अर्थव्यवस्था का भी ध्यान रखना है
हम अपनी अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार को बिल्कुल वापस पाएंगे
मुझे देश की क्षमता, टैलेंट और टेक्नोलॉजी पर भरोसा है
हमें विश्वास है कि हम एक बार फिर अर्थव्यवस्था को तेज़ रफ्तार देंगे
कोरोना ने हमारी स्पीड भले ही धीमी की हो, लेकिन भारत लॉकडाउन को पीछे छोड़कर अनलॉक फेज़ में घुस चुका है
पीएम मोदी ने कारोबारियों को भरोसा दिया कि वह उनके साथ खड़े हैं