खुशखबरी : मोदी सरकार ने पूरा किया वादा, हर एक गरीब परिवार को दी ये बड़ी मदद
देश में PMGKAY के तहत NFSA के लगभग 20 करोड़ लाभुक परिवारों को 3 महीने तक 1 किलो दाल/परिवार/माह मुफ्त वितरण के लिए 5.88 लाख टन दाल का आवंटन हो चुका है। 30 मई तक नाफेड ने 4.85 लाख टन दाल राज्यों को भेज दिया है जिसमें से 3.88 लाख टन दाल का उठाव सभी राज्यों ने कर लिया है।
VIDEO : सारा ने खुद बताया कि उन्होंने कैसे पाई अपने मोटापे पर जीत
OMSS के तहत फूड कॉप्रेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने 25 मार्च से 30 मई तक 5.40 लाख टन गेहूं और 7.68 लाख टन चावल मुहैय्या करवाया है। राहत केन्द्र/ लंगर चला रहे NGO व स्वयंसेवी संस्थाओं को लॉकडाउन के दौरान अबतक 21 रु./Kg की दर से 980 टन गेहूं व 22 रु./Kg की दर से 8484 टन चावल दिया गया है।
31 मई तक फूड कॉप्रेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने 3675 रेल रैक के जरिए 102.90 लाख टन अनाज लोड कर विभिन्न राज्यों को भेजा है और उसमें से 3540 रेल रैक से 99.11 लाख टन अनाज गोदामों में अनलोड हुआ। PMGKAY के तहत आवंटित 120 लाख टन अनाज में से 98.90 लाख टन अनाज का उठाव सभी राज्यों ने कर लिया है।