उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने नई टिहरी के लिए उपलब्ध कराई कोरोना राहत धनराशि
नई टिहरी के प्रभारी व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की अध्यक्षता में कोरोना वायरस को लेकर जिला कार्यालय सभागार में एक बैठक की गई।
बैठक में धन सिंह रावत ने कहा कि टिहरी जनपद से संबंधित लगभग 41 रजिस्ट्रेशन प्रवासियों द्वारा कराए गए हैं। जिसमें से लगभग 31 हज़ार प्रवासी जनपद में आ चुके हैं।
झपट्टा मारकर कोरोना मरीजों के ब्लड सैम्पल लेकर भगा बंदर, संक्रमण फैलने का डर
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनपद के पास पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है, अगर अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता होगी, तो वो भी डिमांड उपलब्ध होने पर तत्काल ही उपलब्ध करा दी जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक प्रवासी को भोजन गुणवत्ता के साथ उपलब्ध हो।