उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
विधायक अमनमणि को बद्री, केदार जाने का पास जारी करने पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
उत्तराखंड सरकार को एक सप्ताह भर हाईकोर्ट को ये जवाब देना होगा कि आखिर क्यों बनाया गया था विधायक अमनमणि और उनके साथियों को बद्री, केदारनाथ जाने के लिए “पास”, जबकि केंद्र ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए थे।
उत्तराखंड में तेज़ी से लिए जा रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल
साथ ही खंडपीठ ने दून, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी के जिलाधिकारियों, यूपी के विधायक अमनमणि, उनके साथी जय प्रकाश, माया शंकर, मनीष कुमार, संजय कुमार, रितेश यादव, ओम प्रकाश यादव, अजय यादव, श्रीप्रकाश पासवान और विनय कुमार लोगों को नोटिस जारी कर सरकार को एक सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य न्यायधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई की है।