राष्ट्रीयMain Slideप्रदेश
दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 1106 नए केस आए पिछले 24 घंटे में, सिसोदिया बोले – घबराने की जरूरत नहीं
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1106 नए केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 400 के नज़दीक पहुंच रही है।
इस दैरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि दिल्ली में मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन यहां मरीज ठीक भी तेज़ी से हो रहे हैं। करीब 50 फीसदी लोग ठीक हो रहे हैं।
मार्केट में आया ये धांसू मास्क, पहनने के बाद भी दिखता है पूरा चेहरा
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली में 80 फीसदी लोग घर पर रहकर ही ठीक हो रहे हैं, ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। अगर खांसी, बुखार है और कोरोना का लक्षण नहीं है, तो अस्पताल आने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही एक अलग कमरे में रह सकते हैं और अपना ध्यान रख सकते हैं।