उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
मानसून आने से पहले ही उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कसी कमर
मानसून के शुरू होने से पहले जिलाधिकारी,पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने विकास भवन सभागार पौड़ी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक ली।
उन्होंने जनपद में मानसून सीजन के दौरान बारिश, दैवीय आपदा से होने वाली संभावित नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए, सभी संबंधित अधिकारियों को आपदा से निपटने के लिए मुस्तैदी के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी,पौड़ी ने आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को अपने विभागीय दैवीय आपदा प्रबंधन कार्य योजना वर्ष 2020-21 तैयार कर आपदा परिचालन केन्द्र पौड़ी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पिछले वर्ष मानसून सीजन में दैवीय आपदा से हुई क्षति और उसके लिए हुए कार्य की भी विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली।