बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा आए कोरोना की चपेट में, अस्पताल में भर्ती हुए
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक संबित को कोविड-19 के लक्षण दिखने के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताला में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। हालांकि, बीजेपी की ओर से अभी तक संबित के स्वास्थ्य को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ी, बन रहे नए क्वॉरेंटाइन सेंटर
भारत में अब तक 1 लाख 58 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 4500 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। 67 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश के कद्दावर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर संबित पात्रा के जल्द स्वस्थ होनो की प्रार्थना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि संबित पात्रा के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।