जैतूपुर मलिकमऊ के कूड़ा डंपिंग ग्राउंड का जिला स्वच्छता समिति ने किया दौरा
जिला स्वच्छता समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने जैतूपुर मलिकमऊ के कूड़ा डंपिंग ग्राउंड का समिति के पदाधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरान मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह ने जैतूपुर के निवासियों और वहां के स्वच्छता समिति के सदस्य व वार्ड मेंबर से इस समस्या के बारे में जानकारी ली।
वहां पर लोगों ने बताया कि इस कूड़ा घर से उन्हें कई शिकायतें हैं, पहली बात ये चारागाह की जमीन है, जिस पर कूड़ा डंप किया जाता है। मरे हुए जानवरों को ला करके डाल दिया जाता है । कूड़ा जलने से यहां के निवासियों में कई प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं। जिसमें सांस लेने की शिकायत सबसे ज्यादा है और कई बार नगर पालिका से इस संबंध में कहा जा चुका है, फिर भी सिर्फ आश्वासन ही मिला ।
आज भी हालात वैसे ही है इससे निजात दिलाने के लिए स्वच्छता समिति को पूरा सहयोग देने के लिए पूरा मोहल्ला सदैव खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर मलिक मऊ सभासद रोहित पांडे, अंकित शर्मा, आकाश मिश्रा, राज किशोर शर्मा, आशुतोष कुमार , सौरभ गुप्ता , नरेंद्र कुमार,राम मुहूर्त और आशुतोष मिश्रा भी मौजूद रहे।