Main Slideजीवनशैलीप्रदेशराष्ट्रीय
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बारिश का रेड अलर्ट, बाढ़ का खतरा
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है। असम के कई जिलों में लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, क्योंकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार से लगातार तेज़ बारिश हो रही है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, असम के अनुसार नलबाड़ी, गोलपारा, डिब्रूगढ़,धेमाजी, दर्रांग, तिनसुकिया और लखीमपुर में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। बाढ़ से लगभग दो लाख लोग प्रभावित हुए हैं ।
दिल्ली : तुगलकाबाद इलाके में लगी भयंकर आग, 200 से अधिक झुग्गियां खाक
बाढ़ के कारण लगभग 1,007 हेक्टेयर फसल क्षेत्र जलमग्न हो गया है और लगभग 16,500 घरेलू पशु और मुर्गी प्रभावित हुए हैं।वहीं अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है और आने वाले दिनों में तीनों प्रदेशों की स्थिति गंभीर बनी रहने की संभावना जताई गई है।