उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ी, बन रहे नए क्वॉरेंटाइन सेंटर
उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ना शुरू हो गई है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रवसियों को रखने के लिए पौड़ी में तीन केंद्र सुनिश्चित कर दिए हैं।
पौड़ी में महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की संभावना सबसे ज्यादा पाई गई है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर से अलग केंद्रीय विद्यालय की नई बिल्डिंग में महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बना दिया है,इस सेंटर में केवल महाराष्ट्र आने वाले प्रवसियों को ही रखा जा रहा है।
योगी सरकार पर प्रियंका का वार, कहा – क्या यूपी में 10 लाख कोरोना मरीज़ ?
उपजिलाधिकारी पौड़ी अंशुल सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद बॉर्डर में ही प्रवशियों को रोकने के लिए कवायद तेज कर दी गई है, इसके लिए कोटद्वार और लक्ष्मण झूला में 800-800 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर बना दिया गया है, इस सेंटर में बाहर से आने वाले प्रवासियों को करीब 7 दिन रखा जाएगा। इसके बाद ही यह प्रवासी जिले में दाखिल हो पाएंगे।