चीन पर आई नई आफत, वुहान में फिर से फूटा कोरोना बम
चीन में कोरोना के 51 नए मामले मिले हैं इसमें ज्यादातर मामले वुहान के हैं जहां से यह वायरस पूरी दुनिया में फैला।
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक देश में 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश वुहान से हैं। कोरोना पर नियंत्रण के लिए बीते 10 दिनों में वहां छह मिलियन से ज्यादा लोगों का परीक्षण किया गया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के मुताबिक रविवार को कोरोना संक्रमण के 11 मामले सामने आए हैं।
मोदी सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में दी सबसे बड़ी खुशखबरी, हर राज्य को मिला…
एनएचसी ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा है कि रविवार को चीन में घरेलू स्तर पर कोरोना का कोई भी संक्रमित केस सामने नहीं आया है जबकि स्वायत्तशासी क्षेत्र इनर मंगोलिया में 10 और सिचुआन प्रांत में 11 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में, वुहान में 326 कोरोना संक्रमित और ऐसे लक्षणों वाले 396 लोग डॉक्टरों की देखरेख में हैं।