योगी सरकार पर प्रियंका का वार, कहा – क्या यूपी में 10 लाख कोरोना मरीज़ ?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है कि जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुंबई से लौट रहे प्रवासी कामगार बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘उप्र के मुख्यमंत्रीजी का ये बयान सुना। सरकार के आंकड़ों के अनुसार लगभग 25 लाख लोग यूपी वापस आ चुके हैं।मुख्यमंत्री जी के बयान के आधार पर इनमें से महाराष्ट्र से लौटे हुए 75 प्रतिशत, दिल्ली से लौटे हुए 50 प्रतिशत और अन्य प्रदेशों से लौटे 25 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।”
मोदी सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में दी सबसे बड़ी खुशखबरी, हर राज्य को मिला…
प्रियंका गांधी ने पूछा, क्या मुख्यमंत्री जी का मतलब है कि उत्तरप्रदेश में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं? मगर उनकी सरकार के आंकड़े तो संक्रमण की संख्या 6228 बता रहे हैं। उनके द्वारा बताए गए संक्रमण के आंकड़े का आधार क्या है? लौटे हुए प्रवासियों में संक्रमण का ये प्रतिशत आया कहां से।