राष्ट्रीयMain Slide

मोदी सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में दी सबसे बड़ी खुशखबरी, हर राज्य को मिला…

केन्द्रीय भंडारण निगम (CWC) कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश के प्रमुख हवाईअड्डों, वहां से उड़ान भरने वाले विमानों और अनेक लोक उपक्रमों के कार्यालयों को संक्रमण मुक्त कर रहा है। इसके 700 कर्मचारी दिन-रात इन उपक्रमों को सुरक्षित बनाने में जुटे हैं।

OMSS के तहत फूड कॉप्रेशन अॉफ इंडिया ने 25 मार्च से 24 मई तक 4.96 लाख टन गेहूं और 7.43 लाख टन चावल मुहैय्या करवाया है। राहत केन्द्र/ लंगर चला रहे NGO व स्वयंसेवी संस्थाओं को लॉकडाउन के दौरान अबतक 21 रु./Kg की दर से 879 टन गेहूं व 22 रु./Kg की दर से 7735 टन चावल दिया गया है।

मोदी सरकार 2.0 की पहली वर्षगांठ इस अनूठे अंदाज़ से मनाएगी बीजेपी

देश में 25 मई तक ने 3445 रेल रैक के जरिए 96.46 लाख टन अनाज लोड कर विभिन्न राज्यों को भेजा जा चुका है और उसमें से 3294 रेल रैक से 92.24 लाख टन अनाज गोदामों में अनलोड हुआ है। PMGKAY के तहत आवंटित 120 लाख टन अनाज में से 93.04 लाख टन अनाज का उठाव सभी राज्यों ने कर लिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close