राष्ट्रीयMain Slide
01 लाख 31 हजार 868 पार हुआ देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा, देश में अब तक 1 लाख 31 हजार 868 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 3 हजार 867 लोगों की मौत हो गई है।
मंत्रालय ने आगे कहा, वर्तमान में 73 हजार 560 लोग कोरोना महामारी से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 54 हजार 440 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
उत्तराखंड में शनिवार को मिले रिकार्ड 91 कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 244
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम देश मे अब भी कोरोना मुक्त राज्य बने हुए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 47,190 मामले हैं, वहीं गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,664 सामने आ चुकी है।