लॉकडाउन : ईद के त्यौहार पर जरूरतमंदों की मदद को आगे आया उत्तर प्रदेश कोचिंग एसोसिएशन
जहां पूरी दुनिया में लॉकडाउन चल रहा है और सभी की कमाई का जरिया बंद है। इसी बीच आखरी जुम्मे को अलविदा कहते हुए आ गया है ईद का त्यौहार और इस समय कई ऐसे परिवार हैं जिनका इस समय बहुत बुरा हाल है।
इस बात को गंभीरता को समझते हुए उत्तर प्रदेश कोचिंग एसोसिएशन जो निरंतर जरूरतमंदों की सहायता निरंतर कर रहा है। अब तक लगभग ढाई हजार परिवारों की सहायता कर चुका है संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कोचिंग संगठन के माध्यम से मुसलमान भाइयों के लिए एक छोटी सी राहत सामग्री का पैकेट तैयार किया है, जिसमें उन्होंने सिवइयां गरी चीनी चावल बिस्किट व सब्जी इत्यादि रखकर विशेषकर ईद के लिए तैयार करवाया है।
इस कार्य में उन्हें सहयोग मिला है कोषाध्यक्ष चांद अहमद, नौशाद अहमद का जिनके माध्यम से कल की ईद मनाने के लिए आज का वितरण संपन्न किया जाएगा। सचिव ने सोनकर ने बताया यह न केवल एक त्यौहार है बल्कि सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश भी देता है। इस अवसर पर हरीश वर्मा ने भी अपना विशेष योगदान दिया।
लाखों लोगों का खाना छीन रहा ये दल यूपी पहुंचा, जल्द आ सकता है उत्तराखंड