उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेश
यूपी में कल से खुलेंगे सभी सरकारी दफ्तर, मानने होंगे ये नियम
उत्तर प्रदेश सरकार का सरकारी कामकाज को लेकर एक नया आदेश आया है, जिसके तहत अब सोमवार से राज्य में सभी सरकारी दफ्तर 50 फीसदी स्टाफ के साथ खुल जाएंगे।
आदेश में लिखा गया है कि विभागाध्यक्ष या कार्यालयाध्यक्ष अपने ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों का रोस्टर कुछ इस प्रकार से बनाएं ताकि सभी कर्मी अलटरनेट दिवस में कार्यालय आएं, लेकिन इस वजह से शासकीय काम में किसी तरह का व्यवधान नहीं आना चहिए।
राहुल गांधी का वीडियो हमदर्दी वाला कम व नाटक ज्यादा – मायावती
ये आदेश राज्य के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने जारी किया है। आदेश के अनुसार सभी सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे। इसके लिए 3 शिफ्ट में समय का आवंटन भी किया गया है। नई व्यवस्था के मुताबिक सरकारी दफ्तरों में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक 3 शिफ्ट में काम होगा।