घर वापस लौटे 10 प्रवासियों के खिलाफ आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड में घर वापस प्रवासियों की ओर से लगातार की जा रही अवमाननीय हरकतों के बाद अब पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है।
मामला पौड़ी जिले से सटे पाबौ ब्लॉक का है जहां पर प्राथमिक विद्यालय फ्लद्वाडी में 30 प्रवासियों को क्वारंटिन में रखा गया था। इनमें से 10 प्रवासियों के खिलाफ आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों की होगी निगरानी – डीएम देहरादून
फ्लद्वाडी ग्राम प्रधान द्वारा इन 10 प्रवासियों के खिलाफ क्वारंटिन सीमा का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए पाबौ चौकी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस पर चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने बताया कि प्रधान द्वारा उन्हें लिखित में प्रवासियों की शिकायत की गई है, ये प्रवासी क्वारंटिन समय सीमा का अनुपालन ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं, इसके साथ ही ये प्रवासी अनावश्यक ही क्वारंटिन सेंटर से बाहर घूमते हुए पाए गए थे, जिसको देखते हुए प्रधान द्वारा चौकी पाबौ में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। इन सभी के खिलाफ आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।