राजनीतिMain Slideप्रदेशराष्ट्रीय

राहुल गांधी का वीडियो हमदर्दी वाला कम व नाटक ज्यादा – मायावती

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से बातचीत का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।इस वीडियो में उन्होंने 16 मई 2020 को सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास मजदूरों से बातचीत भी डाली है।

लेकिन इस वीडियो पर बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) प्रमुख मायावती ने तीखी टिप्पणी कर दी है। इस वीडियो को मायावती ने नाटक बोल दिया है। इसके साथ ही प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा के लिए भी कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि आज पूरे देश में कोरोना लॉकडाउन के कारण करोड़ों प्रवासी श्रमिकों की जो दुर्दशा दिख रही है उसकी असली कसूरवार कांग्रेस है, क्योंकि आजादी के बाद इनके लंबे शासनकाल के दौरान अगर रोजी-रोटी की सही व्यवस्था गांव/शहरों में की गई होती, तो इन्हें दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ता?

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वैसे ही वर्तमान में कांग्रेसी नेता द्वारा लॉकडाउन त्रासदी के शिकार कुछ श्रमिकों के दुःख-दर्द बांटने संबंधी जो वीडियो दिखाया जा रहा है, वह हमदर्दी वाला कम व नाटक ज्यादा लगता है। कांग्रेस अगर यह बताती कि उसने उनसे मिलते समय कितने लोगों की वास्तविक मदद की है तो यह बेहतर होता।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close