राष्ट्रीयMain Slideव्यापार
एमपीसी पॉलिसी रेपो रेट में 0.40 फीसद की कटौती – RBI
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। इस दौरान गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोनो वायरस के कारण ग्लोबल इकोनॉमी पर बड़ा असर पड़ा है।
उन्होंने बताया कि एमपीसी पॉलिसी रेपो रेट में 0.40 फीसद की कटौती पर सहमत हुई है।
मार्च में आरबीआई ने कर्ज लेने वाले लोगों, कर्जदाताओं के लिए कई सकारात्मक कदमों की घोषणाएं की थी, आने वाली परिस्थितियों के लिए केंद्रीय बैंक और जरूरी कदम उठाएगा।
इस साल फरवरी की मौद्रिक नीति की बैठक के बाद से आरबीआई ने जीडीपी के 3.2 फीसद के बराबर फंड अर्थव्यवस्था में डाला है ताकि लिक्विडिटी से जुड़ी परिस्थितियों को आसान बनाया जा सके।
जीडीपी ग्रोथ निगेटिव ही रहेगी। रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। देश का सर्विस सेक्टर पर दबाव पड़ा है।