राष्ट्रीयMain Slideराजनीति
पीएम मोदी का अम्फान तूफान के प्रभावित राज्यों का दौरा आज
पीएम मोदी अम्फान तूफान के प्रभावित राज्यों (पश्चिम बंगाल और ओडिशा) का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 83 दिनों के बाद पहली बार दिल्ली के बाहर जा रहे हैं।
देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन 25 मार्च से लागू है। लॉकडाउन के कुछ दिन पहले से ही पीएम मोदी ने दिल्ली से बाहर का कोई दौरा नहीं किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्फान तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी और ममता बनर्जी कोलकाता सहित प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।