राष्ट्रीयMain Slide
बंगाल और ओडिशा में अम्फान ने मचाई तबाही, 10 से अधिक मौत
मैं वॉर रुम में बैठी हूं। नबाना में मेरा कार्यालय हिल रहा है - ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में तूफान अम्फान ने तबाही मचाई है। तेज़ हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश ने कई तटीय इलाकों में पेड़ और दीवारें गिरा दी हैं।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि ऐसा तूफान 283 साल पहले 1737 में आया था, उन्होंने बताया कि इस तूफान में उन्हें 10 से 12 लोगों की मौत की सूचना मिली है।
अचानक दोपहर 1:30 बजे बेंगलुरु में लोगों ने सुनी अजीब सी विशाल आवाज़, आखिर था क्या?
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं वॉर रुम में बैठी हूं। नबाना में मेरा कार्यालय हिल रहा है। तूफान के कारण कई इलाके तबाह हो गए हैं। संपर्क-संचार बाधित हो गया है। स्थानीय लोगों की मदद से, प्रशासन 5 लाख निवासियों को निकालने में सफल हुआ है। तूफान देर रात तक जारी रहेगा।