राजनीतिMain Slideप्रदेश
भाजपा की नीतियों के खिलाफ उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस का धरना
यूथ कांग्रेस ने भाजपा की नीतियों के खिलाफ एक दिन का सांकेतिक धरना किया। इस दौरान प्रदेश संयोजक लवी त्यागी ने भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्कूलों की तीन माह की फीस माफ की जाए, बिजली व पानी के बिल भी माफ किए जाए।
साथ ही कहा कि इस समय आम आदमी बेहद तंगी के दौर से गुजर रहा हैं। ऐसे में सरकार का दायित्व है कि वह लोगों की मदद के लिए आगे आए।
LOCKDOWN 4.0 के बीच रेलवे ने निकाली बंपर नौकरियां, नहीं होगी लिखित परीक्षा
देश इस समय महामारी से जूझ रहा हैं और लोगों के रोजगार छिन गए हैं। वह अपने घरों में बैठे हुए हैं। परिवार के खर्च ज्यों के त्यों हैं। ऐसे में कर्ज लेकर लोग किसी तरह परिवार का गुजारा करने में लगे हैं। सरकार ने अगर उक्त मांगों को नहीं माना, तो उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस आन्दोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।