नई तरह से कोरोना बना रहा लोगों को शिकार, होने से पहले दिखते हैं ये लक्षण
कोरोना वायरस का नया लक्षण सामने आया है। ब्रिटेन की एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके (Express.co.uk) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाथों में दर्द के साथ झुनझुनाहट भी कोरोना का शुरूआती लक्षण हो सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड में कोरोना के मरीजों को हाथों में झुनझुनाहट के साथ तेज चुभन महसूस हुई। कुछ मरीजों के मुताबिक उन्हें बिजली का झटका जैसा महसूस हुआ और फिर पूरे शरीर में झुनझुनाहट महसूस हुई।
प्रियंका का जवाब, कहा – चाहें तो, बसों पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा सकते हैं
एक मरीज का कहना था कि हाथों में झुनझुनाहट ही उसके शरीर में कोरोना वायरस का शुरुआती लक्षण था। इस नए लक्षण का नाम पैराथीसिया है, और इसमें सुई या पिन चुभने जैसा दर्द महसूस होता है।
न्यूयॉर्क में माउंट सिनाई डाउन टाउन में संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के निदेशक डॉ. वलीद जावेद के मुताबिक, वायरल संक्रमण के प्रति शरीर के इम्यून सिस्टम की प्रतिक्रिया के कारण ये लक्षण महसूस होते हैं।