Main Slide

LOCKDOWN 4.0 के बीच रेलवे ने निकाली बंपर नौकरियां, नहीं होगी लिखित परीक्षा

भारतीय रेलवे लॉकडाउन में नौकरियां निकाल रहा है। रेलवे की वेस्टर्न जोन में निकली वैकेंसियों के लिए बिना लिखित परीक्षा के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।इन रिक्तियों पर 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

कौन कौन से पद हैं –

हॉस्पिटल अटेंडेंट्स – 65 पद

हाउस कीपिंग असिस्टेंट – 90 पद

पदों की कुल संख्या – 177

सीएमपी-जीडीएमओ – 09 पद

स्पेशलिस्ट गाइनी/ इंटेंसिविस्ट/ फीजिशियन/एनेस्थेसिस्ट/ रेडियोलॉजिस्ट – 11 पद

रेनल रिप्लेसमेंट / हीमोडायलिसिस टेक्नीशियन – 02 पद

आयु – 18 साल , अधिकमत 53 साल

रेलवे की वेस्टर्न जोन में निकली वैकेंसियों के लिए बिना लिखित परीक्षा के इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन होंगे, जबकि 26 मई को इंटरव्यू होगा।

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं – https://wr.indianrailways.gov.in/uploads/files/1589625139102-jrh%20notification%20.pdf

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close