राष्ट्रीयMain Slide
ओडिशा के नज़दीक पहुंचा चक्रवाती तूफान अम्फान, बढ़ाई गई सुरक्षा
तूफान ‘अम्फान’ आज पश्चिम बंगाल के तट पर टकरा सकता है। इस दौरान 155 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने और भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
भारत मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश होगी और समुद्र में चार-पांच मीटर ऊंची लहरें उठेंगी।ओडिशा के तटिय हिस्सों में 82 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवा चल रही है। इन इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार यह चक्रवात उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा में काफी तेज़ गति से आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अम्फान आज दोपहर तक पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हादिया तट से टकरा सकता है।