राष्ट्रीयMain Slideव्यापार
एक जून से रेलवे चलाएगा 200 नॉन-एसी ट्रेनें, जल्द बुकिंग शुरू
रेलवे ने एक जून से 200 नॉन-एसी ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग जल्द शुरू होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है।
पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार हर दिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलाएगा, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग जल्द ही शुरू होगी। इन ट्रेनों की बुकिंग भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही होगी।
रेलवे के इस कदम से प्रवासी मजदूर जो अपने घरों से दूर दूसरे राज्य में फंसे हैं, उन्हें भी राहत मिलेगी। रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया कि राज्य सरकारों से अनुरोध किया गया है कि जो श्रमिक रास्ते में हैं उन्हें राज्य सरकारें मेन लाइन रेलवे स्टेशन के नजदीक पंजीकृत करें और इसकी लिस्ट रेलवे को दे दें।