उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
देवबंद दारुल उलूम के छात्रों की हो रही घर वापसी, चेहरों पर आई मुस्कान
इस्लामिक शिक्षण संस्थान देवबंद दारुल उलूम में छुट्टी के चलते सैकड़ों तलबा मंगलवार को सहारनपुर रेलवे स्टेशन से अपने गृह राज्य के लिए रवाना किए गए।
वैश्विक महामारी करोना के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई देशभर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से देवबंद के सभी धार्मिक शिक्षण संस्थान बंद हैं। इसके चलते दारुल उलूम में शिक्षा ग्रहण करने वाले देश विदेश के तलबा काफी दिनों से परेशानी का सामना कर रहे थे।
लॉकडाउन में सब्जी किसान हो गए लाचार, 01 से 02 रुपए किलो बिक रहा माल
सहारनपुर के जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को देवबंद दारुल उलूम के करीब 180 छात्रों का एक जत्था ट्रेन से मणिपुर के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर तलबाओं ने जिला प्रशासन और भारत सरकार का आभार जताया घर जाने की खुशी उनके चेहरे पर अलग ही नजर आ रही थी।