कोरोना वैक्सीन बनाने में अमेरिका हुआ सफल, मानव पर ट्रायल हुआ पास
अमेरिका की कंपनी मॉडर्ना ने एक खुशखबरी दी है। कंपनी का दावा है कि 8 लोगों की दी गई दवा के डोज के नजीजे अच्छे आए हैं। अमेरिका की यह पहली वैक्सीन है जिसका टेस्ट लोगों पर किया गया था।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अमेरिका की यह पहली वैक्सीन है जिसका ट्रायल इंसानों पर किया गया। मार्च के शुरुआत में आठ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई थी। सभी लोगों को वैक्सीन के 2 डोज दिए गए थे।
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर नितिन मिश्रा ने आईजी फायर सर्विस विजय प्रकाश को दिए 300 फेस शील्ड
दवा कंपनी का कहना है कि वैक्सीन सुरक्षित मालूम पड़ती है और वायरस के खिलाफ इम्यून रेस्पॉन्स पैदा करती नजर आती है। कंपनी के इस दावे के बाद शेयर बाजार में उसके स्टॉक के दाम में काफी उछाल देखने को मिला।
हालांकि, कंपनी ने ट्रायल के दौरान सिर्फ स्वस्थ वॉलेंटियर्स को वैक्सीन की खुराक दी थी। इन लोगों के शरीर में जो एंटीबॉडी मिले, लैब में इंसानों के सेल्स पर उनका परीक्षण किया गया। इस दौरान देखा गया कि एंटीबॉडी वायरस को बढ़ने से रोक पा रहे हैं।